‘हरिद्वार – एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत हरिद्वार युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह ने पौधारोपण किया। गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत कर देशवासियों से प्रकृति संरक्षण का आह्वान किया था।

पेड़ लगाने के बाद हरजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रकृति संरक्षण के लिए इस अभियान की शुरुआत की है, हम सबको इस मुहिम से जुड़ कर पेड़ लगा कर प्रकृति संरक्षण में अपना सहयोग करना चाहिए।

गौरतलब है की हरजीत सिंह हरिद्वार के विभिन्न सामजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं।