मयूर सैनी, रुड़की (हरिद्वार) – हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व जनपद हरिद्वार में अपराधियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने थाना भगवानपुर पुलिस के सहयोग से रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में चल रहे बड़े खेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के अंदर से 8 महिलाएं और 24 पुरुषों को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से फरार होटल के मालिक सहित अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि होटल में कसीनो चलाया जा रहा है। सूचना के बाद टीम ने होटल पर औचक छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से कसीनो कॉइन, ताश गड्ड़ियां, एंट्री कार्ड व दो लाख 74 हजार के करीब नगदी बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल पर विशेष तौर पर महिलाओं को रखा गया था जिनका काम ग्राहकों को ड्रिंक्स सर्व करना और ताश के पत्ते बांटना था।
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक गंगनहर आर.के. सकलानी
2- प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर सुर्यभूषण नेगी
3- प्रभारी निरीक्षक रुड़की मणिभूषण श्रीवास्तव
4- वरिष्ठ उ0नि0 अजय शाह
5- उ0नि0 नवीन कुमार
6- उ0नि0 मनदीप सिंह
7- उ0नि0 पंकज कुमार
8- उ0नि0 करुणा रोकली
9- उ0नि0 ज्योति नेगी
10- अपर उ0नि0 कांता प्रसाद
11- अपर उ0नि0 मनीष कवि
12- हे0कां0 इसरार
13- हे0कां0 लखपत
14- हे0कां0 अशोक तिवारी
15- कां0 भूपेंद्र
16- कां0 नितिन
17- कां0 प्रभाकर
18- कां0 अजयवीर
19- कां0 अजय दत्त
20- कां0 चालक लाल सिंह
21- म0कां0 पूजा रावत
22- म0हो0गा0 संयोगिता
23- म0हो0गा0 बबीता धीमान
24- म0हो0गा0मुकेश बाला

