हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस की एक लेडी कांस्टेबल ने बॉडी बिल्डिंग में मेडल जीतकर ना सिर्फ उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि पुलिस के जवानों को भी फिट रहने का संदेश दे रही है।
हरिद्वार पुलिस की कांस्टेबल पूजा भट्ट ने अपना वजन कम करने के लिए ऐसी हार्ड एक्सरसाइज शुरू की कि पूजा एक बॉडी बिल्डर बन गई। खानपुर थाने में तैनात पूजा भट्ट रोजाना घंटो जिम में पसीना बहाती है और कड़ा रूटिंग फॉलो करती है।
हाल ही में गोवा में हुई 13 वे ओपन बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप में पूजा भट्ट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पूजा का अगला टारगेट गोल्ड मेडल जीतने का है।
लड़कियों को बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में ज्यादा प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। लेकिन परिवार के सपोर्ट से पूजा मेहनत से जुटी हुई है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ब्रोंज मेडल जीतने पर पूजा भट्ट को सम्मानित किया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है।

