हरिद्वार – पूर्व प्रदेश महामंत्री (भाजयूमों) हरजीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा का प्रथम बार जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन होने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। वहीं ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं द्वारा ऋषिकेश बीजेपी कार्यालय पर भी उनका स्वागत किया गया।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक (ऋषिकेश) बाइपास को लेकर मंत्री अजय टम्टा को समस्या बतायी वह एलिवेटिड फ़्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव दिया जिस पर केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि पहले फेश में नेपाली फ़ार्म से श्यामपुर रेलवे क्रासिंग नटराज चौक होते हुए गढ़वाल टी जंक्सन तक 10.88km लंबाई में एलिवेटेड फॉर लाइन राजमार्गं प्रस्तावित किया गया है जिसकी लागत रुपए 1445.66 करोड़ है जिसकी डीपीआर भारत सरकार को भेज दी गई है।

फ़ेश 2 में गढ़वाल टी जंक्शन से भ्रमपूरी तक कुल 7.00km लंबाई में प्रस्तावित है जिसमे 05 टनल लंबाई 1.45km (750m)+(100m)+(100m)+(200m)+(300m) 2 लाइन पक्की पटरी सहित अनुमानित लागत लगभग रुपए 700.00 करोड़ प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिकेश ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष, एससी मोर्चा अध्यक्ष समेत सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।