हरिद्वार – हरिद्वार के हरिहर आश्रम में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे।

जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आचार्य महामंडलेश्वर के रूप में 25 साल पूरे होने पर हरिद्वार में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित हो रहा है। जिसमें देशभर के कई जाने-माने साधु संत, राजनीति और आध्यात्मिक जगत की हस्तियां शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी सनातन धर्म की पताका को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ऊंची कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ी बात कही। मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि नए साल में प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस अवसर पर कहा कि संतो की तपस्या के कारण ही मानव निर्माण का कार्य हुआ, ओम बिड़ला ने कहा, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी केवल देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म को सरल भाव से पहुंचा रहे हैं। स्वामी जी का प्रेम अटूट है, जो एक बार उनसे मिल लेता है वह हमेशा के लिए उनके साथ जुड़ जाता है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर बैठे संतो को प्रणाम करते हुए कहा कि सभी धर्म अपने अपने हिसाब से अपनी अपनी जिमेदारियों का निर्वाह करते हैं, लेकिन जिनका मन बड़ा होता है वहीं संत होता है। जिनका मन बड़ा होता है वहीं समाज को दिशा देने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर सब बड़े मन के व्यक्ति बैठे हैं, 25 वर्षों से लगातार जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पर विराजमान स्वामी अवधेशानंद गिरी जी की चरणों में शिष्य झुका कर प्रणाम करता हूं, राजनाथ सिंह ने कहा कि संन्यासियों ने समाज को कभी उसके हाल पर नही छोड़ा, पूज्य स्वामी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी आचार्य पीठ भी समाज के प्रति जो उनका दायित्व है यह लगातार उसका निर्वाह कर रहे हैं।

कार्यक्रम में योगगुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, राज्यसभा सांसद सुधांशु द्विवेदी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक उमेश कुमार, पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वानंद, संजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में साधु संत और नेता रहे मौजूद।