हरिद्वार – हरिद्वार में चाईनीज मांझा गर्दन में फसने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। प्रतिबंध के बावजूद चाईनीज मांझा की बिक्री और उपयोग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं।
वहीं जिलाधिकारी से प्राप्त आदेशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट, कुश्म चौहान ने अवगत कराया है कि 26 दिसम्बर, 2024 के द्वारा चाईनीज मांझे की बिक्री एवं उसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने व नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए विभिन्न अधिकारियो को निर्देशित किया गया है, परन्तु इसके बावजूद भी विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आया है कि चाईनीज मांझा गर्दन में फसने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा भी चाईनीज मांझे के विकय/भण्डारण/कय/ उपयोग को प्रतिबन्धित करने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को अपनी-अपनी कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र दिनांक 27.03.2023 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराते हुए अवैध रूप से विक्रय/भण्डारित / उपयोग किये जा रहे चाईनीज मांझे की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर क्षेत्र में चल रहे चैकिंग अभियान का पर्यवेक्षण एसपी सिटी पंकज गैरोला द्वारा किया गया।
यह अभियान नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों जैसे राजा गार्डन, देश रक्षक चौक, चौक बाजार कनखल, बंगाली मोड़, खड़खड़ी बस अड्डा, हर की पैड़ी, रेल चौकी, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर बाजार, सुभाष नगर, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, रोशनाबाद और रावली महदूद आदि कई सारे स्थानों में पुलिस की कई टीमों द्वारा एक साथ चलाते हुए निम्नानुसार कार्रवाई की गई…
कोतवाली ज्वालापुर-
आरोपितों के विरुद्ध धारा 125, 223 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मुकदमें दर्ज किये गये।
बरामदगी
कुल 150 पेटी अवैध चाइनीस मांझा (लगभग 1000 चरखियाँ )
थाना कनखल
निम्नलिखित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया–
बरामदगी
01 अदद पेटी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा
थाना सिडकुल–
निम्नलिखित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया–
बरामद — 40 बंडल चाइनीज़ मांझा
कोतवाली नगर
आरोपितों के विरुद्ध 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
चल रहे अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे चाइनीज मांझा के उपयोग और बिक्री से दूर रहें।

