ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर बड़ी तादाद में देश के अलग अलग राज्यों और विदेशों से भी टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं। यही वजह है कि पुलिस और प्रशासन की तैयारियां काफी पहले से ही शुरु हो जाती है। यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को न्यू ईयर और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर यहां आने वालों लोगों को रहने के लिए अपनी बुकिंग पहले से ही सुनिश्चित कर लेनी चाहिए ताकि किसी भी तरीके की दिक्कत का सामना उनको ना करना पड़े

वहीं डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जाम और यात्रियों की सुरक्षा के मद्दे नजर कुमाऊं मंडल के जनपदों के पुलिस महकमें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *