ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया की रामपुर रोड के पास एक पेंट बनाने की फैक्ट्री से काफी प्रदूषण निकलता है। आस पास के लोगों ने इसकी शिकायत उनसे की।
कमिश्नर दीपक रावत खुद फैक्ट्री पहुंचे, उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जीएसटी अधिकारी, नगर निगम, दमकल समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पाया गया कि पेंट की फैक्ट्री में नामी कंपनियां के पेंट बनाया जा रहा था, जिनकी बाल्टिया और पाउच भी पाए गए है।
ज्वलनशील केमिकल भी पाया गया है जो रिहायशी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए, उनके पास फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। जीएसटी को लेकर भी मामला संदिग्ध पाया गया। उन्होंने बताया की काफी अनियमिता मिली है ऐसे में पेंट फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए गए हैं।

