हरिद्वार – हरिद्वार नगर निगम से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी के मुख्य चुनाव कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी भी मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद जनसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, विधायक अनुपमा रावत, विधायक फुरकान अहमद, वरिष्ठ नेता संजय पालीवाल, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान, प्रदीप चौधरी, राव अफाक समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने हरिद्वार नगर निगम सीट जीतने का दावा किया। कांग्रेस हरिद्वार कॉरिडोर को लगातार मुद्दा बनाकर भाजपा को घेर रही है।
जनसभा में बोलते हुए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं व मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कॉरिडोर के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि कांग्रेस हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी इस पूरे मामले पर वह व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे।

