ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में भू-कानून की मांग को लेकर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा एसडीएम हल्द्वानी को एक ज्ञापन दिया गया, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में आज भू कानून लागू करने को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।

इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा उत्तराखंड में भू कानून की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर रहे युवाओं के साथ है। साथ ही उन्होंने कहा की सिडकुल के अंदर कितने प्रतिशत स्थानीय लोगों को
रोजगार दिया गया है, इसको लेकर भी सरकार शपथ पत्र जारी करें।