हरिद्वार – कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज हरिद्वार की हरकी पैड़ी से कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत की। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस विधायक ममता राकेश, रवि बहादुर, अनुपमा रावत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस की ये केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए श्री केदारनाथ धाम तक जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हर की पैड़ी पर पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर श्री केदारनाथ धाम में सोना चोरी होने के आरोप के मामले को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में पद यात्राओं का लाभ हमेशा होता है। कांग्रेस नेताओं ने पद यात्रा निकालने के लिए संगठन के पदाधिकारियों और यात्रा में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।

