हरिद्वार – हरिद्वार में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोल किया। चंद्रचार्य चौक से कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लूट डकैती की बढ़ती घटनाओं और अपराधियों के ना पकड़े जाने को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।
हरीश रावत ने कहा कि शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े डकैती हो जाना और इतने दिनों बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है ये चिंता का विषय है। प्रदेश में कानून व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल होनी चाहिए।

