मंगलौर (रुड़की) – मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी पर खुलेआम आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने मंगलौर कोतवाली में धरना दिया, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया की वोटरों को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित करने की कोशिश हो रही है, बूथों पर मतदाताओं में दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए मंगलौर कोतवाली कूच किया और कोतवाली में धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी काजी निज़ामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सांसद इमरान मसूद, विधायक सुमित हृदेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, ममता राकेश सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं पुलिस प्रशासन की कार्य शैली से नाराज हरीश रावत ने भी अपना विरोध दर्ज करवाया। हरीश रावत ने कहा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ पर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए, पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए।

