ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल लोकसभा के लिए चुनाव कोडिनेटर बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों नें पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी-अपनी राय लोकसभा समन्वयक के सामने रखी।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने-अपने सुझाव रखें। लोकसभा समन्वयक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तन्मयता से तैयारी में जुट गई है और चुनाव तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई जा रही है।

वहीं कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा की जा रही है कि प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में कोई भी हो कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर उसे जिताने के लिए काम करेंगे, कांग्रेस अपनी बूथ कमेटीयों को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है।