हरिद्वार – देशभर में 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ में ध्वज फहराया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी रामदेव ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश को आर्थिक वैचारिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि डच फ्रांसीसी ब्रिटिश और मुगलों ने भारत को लूटने का काम किया है। सबको संगठित होकर काम करना होगा और भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करना होगा। इसके साथ ही स्वामी रामदेव ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी और कहा कि एक देश और एक संविधान होना चाहिए।

