ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत पूरी जनपद नैनीताल में जगह-जगह पर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने और उसके दुष्प्रभाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत रैली और मैराथन दौड़ भी कराई जाएगी।
वहीं निर्मल दर्शन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा भी पुलिस के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है।

