काशीपुर – भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में बीजेपी के स्टार प्रचारक व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था। वहीं पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद नजर आया।
इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तथा सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट मौजूद रहे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 400 के पार नारा साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने हमेशा जनता के हित में कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता का वह सपना साकार कर दिया जो अन्य सरकार केंद्र में रहकर न कर पाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब को फ्री राशन देकर गरीब के दुख दर्द पर मरहम लगाने का कार्य किया है। आयुष्मान योजना चलाकर लोगों को फ्री में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया, जो किसी भी सरकार ने नहीं की।
राजनाथ सिंह ने कहा की उत्तराखंड को नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को नैनीताल उधम सिंह नगर के भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजय बनाना है, जिसको लेकर अभी से ही तैयारी कर ले। नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए एक सेवक के रूप में कार्य किया है, जो हर किसी प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं।

