हरिद्वार – उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार स्थित देवभूमि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हरिद्वार के सीएमओ डॉ मनीष दत्त और महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी और कहा कि देवभूमि हॉस्पिटल के द्वारा जनता को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में साल 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव हुआ है। भाजपा सरकार के राज में हरिद्वार और रुड़की में दो बड़े मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले है। दोनों मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद न सिर्फ यहां से अच्छे डॉक्टर निकलेंगे बल्कि लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं भी मिलेंगी।

