हरिद्वार – प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। आज संकल्प भारत यात्रा का रथ हरिद्वार पहुंचा और हर की पौड़ी पर कैंप लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की और लोगो को विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपलब्धियां गिनवाई।
इस दौरान सांसद निशंक ने कहा कि इस यात्रा से आमजन को बड़ा लाभ मिल रहा है। यात्रा के माध्यम से आम लोगों को आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड समेत सभी सरकारी सुविधाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। वहीं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने संकल्प यात्रा को पीएम मोदी की गारंटी भी बताया।

