हरिद्वार – उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार आज हरिद्वार पहुंचे। डीजीपी ने ज्वालापुर क्षेत्र में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के घटनास्थल पर पहुंच कर दुकान मालिक व पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिया की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के लिए यह एक गंभीर घटना है जिसको हम बेहद संजीदगी से ले रहे हैं।
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीजीपी ने डैम कोठी में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ अपराधों की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

