ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – उत्तराखंड विपणन बोर्ड मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू ने हल्द्वानी में प्रेसवार्ता करके प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा की धामी सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश हित में लिए हैं। जिसका लाभ आने वाले समय में प्रदेश के युवाओं और आम लोगों को मिलेगा। वहीं राज्य आंदोलनकार्यों के लिए भी सरकार काफी संजीदा है।
उन्होंने कहा की बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, जिसके समाधान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सरकार लगातार रोजगार बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। खुरूपिया में 72000 लोगों को रोजगार देने के लिए इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है, धामी सरकार ने हजारों लोगों को सरकारी नियुक्ति दी है।

