लक्सर (हरिद्वार) – एसएसपी के निर्देश पर कांवड यात्रा के मध्यनजर क्षेत्र में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा कांवड यात्रा को मध्यनजर रखते हुये भी थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में नियमित रुप से अवैध तस्करी/बिक्री हेतु सम्भावित स्थानों पर छापेमारी व निगरानी की जा रही है।

30 जुलाई को थाना क्षेत्र में एक्टीव रहकर अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी /चैकिंग के दौरान 02आरोपियों को अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।

आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम –
1–उ0नि0 लोकपाल परमार –प्रभारी चौकी सुल्तानपुर
2-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
3- कांनि0 अनप पोखरियाल
4- कांनि0 अजीत तोमर
5-कांनि0 अमित रावत
6-कांनि0 संजय पंवार