हरिद्वार – भारतीय जनता पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न वार्डों में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी विधायक मदन कौशिक व भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया। भाजपा चुनाव कार्यालय गऊघाट, शारदा नगर, रविदास बस्ती, गोविंदपुरी, सप्त ऋषि, दुर्गा नगर, बिलुकेश्वर नगर, शिवलोक, ऋषिकुल, टीबडी, पीठ बाजार, ब्रह्मपुरी, मायापुर में खोले गए।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा जो विकास का पर्याय बन चुकी है मेयर पद पर विजय होने के पश्चात विकास की गति को और तेजी प्रदान करेगी।
नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह इस चुनाव के परिणामों से यह दर्शा दें कि हरिद्वार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ है।
अपने संबोधन में विधायक मदन कौशिक ने कहा हरिद्वार की जनता ने हमेशा से ही भाजपा को भारी समर्थन दिया है और जनता के आशीर्वाद से आभास होने लगा है कि मेयर किरण जैसल और वार्डों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जीत के नए रिकॉर्ड स्थापित करेंगे।
प्रथम मेयर मनोज गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दर्शा रहा है कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जप्त होगी।
जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी हिमांशु आडवाणी, पिंकी चौधरी, भूपेंद्र कुमार, ममता नेगी, आकाश भाटी, सूर्यकांत शर्मा, सचिन कुमार, निशा नौटियाल, ललित रावत, रानी देवी, मोनिका वर्मा, निशांत, मंजू रावत ने प्रत्याशी किरण जैसल को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी उनके क्षेत्र से भारी बहुमत से विजय होगी।

