ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन कार्यरत है, नगर महापौर जोगेंद्र पाल रौतेला ने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम और तमाम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आपदा से प्रभावित क्षेत्रों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जिन भी क्षेत्रों में मलवा इकट्ठा हो गया है उन्हें हटाने के लिए नगर निगम के 1000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 50 टैंकर लगाए गए हैं। नगर निगम के द्वारा कीटनाशकों के छिड़काव से लेकर सभी कार्य किए जा रहे हैं, जिला प्रशासन के द्वारा भी सख्त निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। कैनाल विभाग, विद्युत विभाग द्वारा भी अपना कार्य किया जा रहा है। ताकि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

