हरिद्वार – हरिद्वार में 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाला कांवड़ मेला निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। परंपरा के तहत मेला संपन्न होने पर हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हर की पौड़ी पर गंगा पूजन किया और गंगाजल भरकर दक्ष मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
दोनों अधिकारियों ने मेला संपन्न होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार की जनता, तमाम संगठनों, कांवड़ियों और कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि कांवड मेले में अब तक चार करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौट गए हैं।


