हरिद्वार – जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिलापंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 26 मार्च 2010 के बाद जिन लोगों का विवाह हुआ है उनका विवाह पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से किया जाना है। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी ग्राम प्रधानों से समन्वय करते हुए जिन लोगों का विवाह मार्च 2010 के बाद हुआ है उन सभी लोगों का विवाह पंजीकरण करना सुनिश्चित कराए, इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा अभी तक विवाह पंजीकरण नहीं कराया गया तो सभी से यथाशीघ्र विवाह पंजीकरण करना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, मुख्य नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद तिवारी, परियोजना निर्देशक के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, एआरटीओ नेहा झा सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

