हरिद्वार – हरिद्वार में आज से कावड़ मेले की शुरुआत हो गई है। सावन महीने के पहले दिन आज हरिद्वार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा पूजन कर कांवड मेले की शुरुआत की और मेले के सकुशल संपन्न होने की मां गंगा से कामना की।

हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कांवड मेले की विधिवत शुरुआत आज से हुई है। शुरुआत से ही शिव भक्त कावड़ियों में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। सभी शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो और कांवड मेला निर्विघ्नता से संपन्न हो इसके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई है।

वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि कावड़ मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के शुरू होते ही बड़ी तादाद में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, कावड़ियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। आपसी तालमेल से यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जायेगा। यही प्रार्थना उन्होंने मां गंगा से की है।