हरिद्वार – 22 जुलाई से शुरू होने वाले विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जिले के डीएम और एसएसपी ने बैरागी कैंप पार्किंग और कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागों के अधिकारियों को अधूरे निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पार्किंग और घाटों की सुरक्षा के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले के दौरान गंदगी न हो इसके लिए करीब आठ हजार शौचालय बनाए गए हैं।

वही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए करीब साढ़े पांच हजार पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। कांवड मेले की सुरक्षा के लिए पूरे हरिद्वार जनपद को 14 सुपर जोन, 33 जोन और 161 सेक्टर बांटा गया है।