हरिद्वार – दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर श्री पीयूष जैन द्वारा झंडा फहराने के पश्चात राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में सजा रहा। समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी व अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस के महत्व तथा भारतीय संविधान की गरिमा पर प्रकाश डाला। कक्षा सात के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटिका के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम, देशभक्तों के बलिदान, संविधान तथा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। वहीं कक्षा चार एवं पांच के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों का वेश धारण कर रैंप वॉक प्रस्तुत की, जिसे खूब सराहना मिली।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर पीयूष जैन एवं प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के मूल्यों को अपनाने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ। समारोह में शिक्षक, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

