हरिद्वार – रोटरी हरद्वार द्वारा HPV (सर्वाइकल कैंसर) रोकथाम टीकाकरण अभियान का आयोजन DPS दौलतपुर में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्कूल की छात्राओं सहित बाहर से आई हुई कुल 192 बच्चियों को HPV वैक्सीन लगाई गई।
कार्यक्रम में रोटरी हरद्वार की ओर से अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत, रोटेरियन बी.एम. गुप्ता, रोटेरियन धर्मेंद्र सिंह मांधाता एवं एन. डॉ. श्वेता सारस्वत उपस्थित रहे।
मेडिकल टीम की देखरेख डॉ. अक्षय द्वारा की गई। साथ ही श्रीकृष्णा ऑय इंस्टिट्यूट एवं डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ से आईं 5 नर्सेज ने सेवाएँ प्रदान कीं।
यह टीकाकरण अभियान सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2:15 बजे तक चला। उल्लेखनीय है कि पूरे आयोजन के दौरान किसी भी अभिभावक या बच्ची से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया।
विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, स्कूल डिस्पेंसरी इंचार्ज पलक तथा सभी अध्यापिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. आलोक सारस्वत ने पूरे स्कूल प्रबंधन एवं टीम का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य संबंधी जनहितकारी आयोजनों को निरंतर करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि रोटरी मंडल 3080, मंडल सचिव रो. पंकज पांडे एवं विशेष रूप से रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. रवि प्रकाश के सहयोग से इस प्रकार के अभियानों को गति मिल रही है।
इस रोटरी वर्ष 2025–26 में अब तक रोटरी हरद्वार द्वारा दो टीकाकरण शिविरों में कुल 442 बच्चियों को HPV वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

