हरिद्वार – हरिद्वार की जेल में बंद कैदियों के लिए ड्रोन चिकित्सा सेवा की शुरुआत की गई है। आज एम्स ऋषिकेश अस्पताल से ड्रोन के जरिए हरिद्वार जिला कारागार में बंद 10 कैदियों के लिए हेपेटाइटिस सी की दवाइयां मंगाई गई। वहीं 10 कैदियों के ब्लड सैंपल लेकर एम्स ऋषिकेश जांच के लिए ड्रोन से भिजवाए गए हैं।
हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ही ड्रोन एम्बुलेंस चलाई गई है। इससे समय की बचत होगी और कैदी भी सुरक्षित रहेंगे। पहले प्रयास में दस कैदियों को हेपेटाइटिस सी की दवाए मंगाई गई और दस कैदियों के ब्लड सैंपल लेकर ऋषिकेश एम्स भेजे गए हैं।

