लक्सर (हरिद्वार) – मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्सफ्री देवभूमि मिशन 2025” एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर आज ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चौपाल में सभी ग्रामीणों के साथ नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा की गई व ग्रामीणों को समझाया गया कि जितनी शिद्दत से हम अपने खेत की डॉल की रक्षा करते हैं उतनी ही बारिक तरीके से अपने बच्चों को भी देखना है कि कहीं वह गलत संगत में तो नहीं पड़ गया है। अगर हम अपने अपने बच्चों की देखभाल या उन पर नजर रखेंगे निश्चित ही आने वाला समय हमारा नशा मुक्त भारत बनने का सपना साकार होग।

सभी ग्रामीणों को चेताया गया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के कारोबारी की मदद करने वाले के विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है। गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

ग्रामीणो को ऑपरेशन मर्यादा के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया गया कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थानो एवं नदियों के आसपास गंदगी फैलाने व नशा या हुडदंग करने कि सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त गौराशक्ति, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्स एवं साइबर क्राइम के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *