हरिद्वार – गन्ना पैरोई सत्र को शुरू हुए लगभग तीन माह का समय हो गया है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किए जाने से किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है। किसान नेता विजय शास्त्री की मांग है कि गन्ना मूल्य जल्दी घोषित किया जाये। उनका आरोप है कि विधायक व सांसद के भत्तो मे बढ़ोतरी कर दी जाती है। लेकिन किसान की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।
वहीं गन्ना मूल्य को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यातीस्वरानंद ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सरकार जल्द ही गन्ने का मूल्य घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सरकार पर यकीन है कि अन्य राज्यों से बढ़कर गन्ने का मूल्य उत्तराखंड सरकार घोषित करेगी।

