ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – नैनीताल जिले में रेड अलर्ट के बाद मूसलाधार बरसात लगातार जारी है, वहीं रकसिया नाले के तेज बहाव में तीन मवेशी पानी मे फंस गए जिसके बाद प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों को बाहर निकाला।

भारी बरसात के चलते सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार खुद सड़क पर उतरकर स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं बरसात के चलते सभी नदी नाले पूरी तरह से उफान पर है जिसको लेकर खतरे की स्थिति बनी हुई है वहीं प्रशासन भी लोगों से सतर्कता बरतते हुए नदी नालों के पास न जाने की अपील कर रहा है।