हरिद्वार – देशभर में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने हरिद्वार के ज्वालापुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

इस दौरान दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया और कहा कि भाजपा सरकार पर वही लोग भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं जो खुद करोड़ो के घोटाले की जमानत पर छूटे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों को जेल में डाला जाएगा इसलिए वो बौखलाए हुए हैं। इसके साथ ही दुष्यंत कुमार गौतम ने दावा किया कि उत्तराखंड की जनता विकास कार्यों के दम पर भाजपा सरकार को ही वोट देगी और पांचो लोकसभा सीटें जिताएगी।