हरिद्वार – रानीपुर मोड़ स्थित बाला जी ज्वेलर्स पर डकेती की सख़्त निंदा करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने माँग की की जल्द सें जल्द आरोपियों को पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें स्लाख़ो के पीछे भेज कर उन आरोपियों पर सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में ऐसा संदेश देना चाहिए कि आगे कोई भी आरोपी ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे।
हरजीत सिंह ने कहा की हरिद्वार एसएसपी ने यह विश्वास दिलाया कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना को 5 आरोपियों ने अंजाम दिया है। उन्होंने कहा की उन्हें भरोसा है की 2 दिनों के अंदर इन सभी आरोपियों को पकड़ कर इन्हें स्लाख़ो के पीछे पहुँचाने का काम किया जाएगा।

