हरिद्वार – हरिद्वार निकाय चुनाव में हर की पौड़ी कॉरिडोर और राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बड़ा मुद्दा बन गया है। हरिद्वार से मेयर पद की प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान के समर्थन में कांग्रेस ने आज रैली निकाली। रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
करन माहरा ने आरोप लगाया कि कॉरिडोर बनाकर भाजपा हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को बिगाड़ना चाहती है। मेडिकल कॉलेज का निजीकरण करके प्राइवेट हाथों में देना उचित नहीं है।
वहीं सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निजीकरण करना एक बड़ा षडयंत्र है, हरिद्वार की जनता के लिए वह इस मुद्दे को उठाएंगे।

