हरिद्वार – बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सात दिसंबर को देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास करेंगे।हरिद्वार जनपद से भी बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून के गांधी पार्क जाएंगे।
हरिद्वार में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि पिछले दिनों हरिद्वार जनपद में आई बाढ़ आपदा से किसानों को भारी नुकसान हुआ था लेकिन राज्य सरकार नुकसान की भरपाई करने में नाकाम साबित हुई। आपदाकाल के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाते चले आ रहे हैं….मगर राज्य सरकार ने किसानों को उचित मुआवजा अब तक नहीं दिया है। इसलिए एक बार फिर से हरीश रावत देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास करेंगे और सरकार के सामने बाढ़ पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को दोहराएंगे।

