हरिद्वार – हरिद्वार में कांग्रेस द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन सब कांग्रेस प्रत्याशियों को सम्मानित किया जिन्होंने नगर निगम चुनाव लड़ा था। हरीश रावत ने जीतने और हारने वाले सभी नेताओं को सम्मानित करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया।
हरीश रावत ने कहा कि इस तरह के सम्मान कार्यक्रम से कांग्रेस नेताओं का उत्साह बढ़ता है और वो आयोजकों को शुभकामनाएं देते हैं। वही आयोजकों ने कहा कि चुनाव में विपरीत परिस्थिति में भी डटकर सत्तारूढ़ दल का सामना करने वाले कांग्रेस नेता बब्बर शेर हैं। निकाय चुनाव के बाद सभी कांग्रेस नेता एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।

