हरिद्वार – हरिद्वार में सावन के महीने में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश के अलग अलग राज्यों से बड़ी तादाद में आये कांवड़िए हरकी पौड़ी से जल लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। जनपद में कई जगहों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर कांवड़ियों के लिये भंडारे का आयोजन किया। गौरतलब है कि ओमप्रकाश जमदग्नि सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
ओमप्रकाश जमदग्नि ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का जन्मदिन है, इसी अवसर पर उनके द्वारा कावड़ियों की सेवा कर उन्हें प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि कावड़ मेले के दौरान लाखों शिव भक्त हरिद्वार आते हैं जिनको ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की है, ताकि किसी भी कांवड़िए को दिक्कत का सामना न करना पड़ा।
वहीं उन्होंने कुछ स्थानों पर उत्पात मचाने वाले कावड़ियों की निंदा करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक लोग इस यात्रा को बदनाम कर रहे हैं, उन्होंने कावड़ियों से अपील की कि स्थानीय पुलिस प्रशासन आपकी व्यस्थाओं और सुरक्षा में दिन रात जुटा हुआ है, पूरा शहर आपका स्वागत कर रहा है, आप भी अनुशासन में रहते हुए कावड़ यात्रा के नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर बीजेपी के कई नेताओं समेत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कई समर्थक भी मौजूद रहे।

