हरिद्वार – पूर्व ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आने वाली 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक़्तदान शिविर का आयोजन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक हरिद्वार मदन कौशिक और विधायक रानीपुर आदेश चौहान मौजूद होंगे। जबकि अध्यक्षता स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज करेंगे।
हरजीत सिंह ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान करने की अपील की है।

