हरिद्वार – विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर आज हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व विधायक की तहरीर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया है। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार तीखी बयान बाजी चल रही थी।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा, पूरे मामले में जो वैधानिक करवाई है कि जा रही है। दोनों माननीय विधायकों के आर्म्स लाइसेंस निरस्त किये जाने की तैयारियो में जुटा है पुलिस प्रशाशन। दोनों विधायको के समर्थको के विरुद्ध भी होंगी कर्यवाही।

