ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद कवियों ने काव्यांजलि कार्यक्रम में पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की याद में कई सारे कविताएं सुनाई कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा भारत रत्न पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है उनके जन्मदिवस को पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है वह एक कुशल वक्ता, विराट साहित्यकार, एक बड़ा लेखक बड़े राजनायिक के रूप में अटल बिहारी बाजपेयी को पूरा विश्व जानता है।