ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में काठगोदाम थाना पुलिस ने फर्जी डिप्लोमा देने वाले संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा द्वारा किया गया है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में इंस्टिट्यूट के मालिक को गिरफ्तार किया है। इसके द्वारा वर्ष 2019 से 58 छात्र-छात्राओं को फर्जी डिग्रियां दी है, जिसकी शिकायत छात्र द्वारा की गई थी, पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।