हरिद्वार – हरिद्वार के हरिहर आश्रम में चल रहे दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की।

मंच से संबोधित करते हुए सभी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के धर्म और आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान को महत्वपूर्ण बताया। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं, लेकिन वे याद रखें कि सनातन को मिटाने की कोशिश करने वाले खुद अपने विचारो के साथ खत्म हो जाते हैं। वहीं डीएमके के सांसद दयानिधि मारन के यूपी बिहार के लोगों पर की गई टिप्पणी पर भी बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि जो लोग यूपी बिहार के लोगों को अपशब्द बोल रहे हैं अखिलेश यादव उनके साथ गठबंधन में नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव को यूपी के लोगों को इसका जवाब देना चाहिए।