ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनिताल) – हल्द्वानी के हीरानगर में 14 दिसंबर से चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच आयोजित किया गया। जिसको बीसीसी की टीम ने एक गोल से जीत लिया। फर्स्ट सिटी फुटबॉल क्लब हल्द्वानी द्वारा हीरानगर के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर से कराया जा रहा था, जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया था।
रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद, रुद्रपुर समेत कई शहरों की टीम ने प्रतिभाग किया और फाइनल मैच बीसीसी हल्द्वानी और यूथ क्लब हल्द्वानी के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद
रोमांचक रहा, लेकिन बीसीसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को एक जीरो से जीत लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से
दूर रहने के लिए खेलों का आयोजन होना बेहद जरूरी है, जिससे हमारे खिलाड़ी फिट रहते हैं, साथ ही प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 2024 में
उत्तराखंड में राष्ट्रमंडल खेल होने जा रहे हैं, ऐसे में खिलाड़ियों को
एक अच्छा प्लेटफार्म मिले, इसको लेकर सरकार हमेशा प्रयास करती रहेगी।

