हरिद्वार – हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में चार दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में पंजाब पुलिस, रेड आर्मी और रेलवे समेत दस बड़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में छोटे खिलाड़ियों को बड़े खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है।

