हरिद्वार – प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर है। मंगलवार सुबह भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर है। जबकि 294 मीटर खतरे का निशान है। यही वजह है कि निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए सभी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने अभी भी टिहरी, देहरादून समेत कई जिलों में रेड अलर्ट, जबकि हरिद्वार समेत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यूपी सिंचाई विभाग के जेई हरीश वर्मा ने बताया कि हर घंटे जलस्तर की स्थिति अपडेट की जा रही है।
वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने सभी आपदा प्रबंधन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों को तैयार रखें। SDRF और NDRF की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी विभिन्न माध्यमों से नदियों के जल स्तर, वर्षा, जल भराव आदि से संबंधित जानकारियां ले रहे हैं।

