ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – गौला नदी में खनन को निजी हाथों में देने की आशंका के साथ ही वाहनों की फिटनेस को पूर्व की भांति किए जाने की मांग को लेकर खनन कारोबारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
वहीं आज एक बार दोबारा खनन कारोबारी हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मिलने पहुंचे और कहा कि सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है और वे हरगिज इससे पीछे नहीं हटेंगे। वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार की नीतियां गलत हैं और यह शोषण है और गौला नदी में खनन किसी भी हाल में निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। विधायक से मिलने के बाद खनन कारोबारियों की एसडीएम के साथ बैठक हुई लेकिन चर्चा विफल ही हुई।
एसडीएम पारितोष वर्मा का कहना है कि खनन चालू करा दिया गया है और गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है, हालांकि दूसरी और डंपर स्वामियों का कहना है कि वे खनन के लिए गाड़ियां तब तक लेकर नहीं जाएंगे जब तक उनकी मांगे पूर्ण नहीं हो जातीं।
इस मौके पर बीजेपी नेता व मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि खनन कारोबारियों की मांगे गलत हैं और उन्हें विपक्षी भड़काने का कार्य कर रहे हैं जबकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं है।

