हरिद्वार – प्रदेश भर में अवैध ममदरसों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चिंता जताई है। हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि सरकार जिन मदरसों को अवैध बताकर बंद कर रही है उनमें पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि मदरसा संचालक नियमों के मुताबिक मान्यता के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन सरकार, विभाग ने उन्हें मान्यता नहीं दे रहे हैं, राजनीतिक कारणों से मदरसों को बंद करना ठीक नहीं है।

